मुफासा द लायन किंग फिल्म रिव्यू

  • 423
  • 1
  • 153

मुफासा देखने से पहले लायन किंग देख लें, फिर मुफासा नहीं देखेंगे तो भी चलेगा। हां सच में, अच्छी खासी फिल्म का निकम्मा प्रिक्वल बनाकर लोगों से पैसे हैंठने का धंधा किया गया है। लायन किंग मेरे और मेरे बच्चों की यादों में हमेशा रहेगी और मुफासा कभी यादें बना नहीं पाएगी।मुफासा आपको इसलिए देखने का मन करेगा क्योंकि लायन किंग इतनी अच्छी फिल्म बनी थी जिसकी मिसाल कई सारे तकनीकी मुद्दों पर दी जाती है। जैसे कि डायलॉग राइटिंग, इतने बढ़िया तरीके से हिंदी में संवाद लिखे गए थे कि बहुत बार सिर्फ संवाद सुनने के लिए फिल्म देखने