"सही।कश्मीर चलनाऔऱ वे स्विट्जरलैंड में हनीमून मनाकर वापस लंदन लौट आये थे।वापस उन्हें ड्यूटी पर जाना था।उनकी छुट्टी खत्म हो रही थी।सास,हिना से बोली,"बहु आज चूल्हा पूजन की रस्म पूरी कर ले।"",क्या बनाऊ मम्मी2"",बहु मैं सब कुछ खा लेती हूँ लेकिन मैं वेजिटेरियन हूँ।""मम्मी जी मैने भी नॉन वेज छोड़ दिया है जबसे नरेश से दोस्ती हुई है।"अच्छी बात है"हलवा बना लू"बना लेऔऱ हिना किचन में चली गयी।उसने हलवा बनाया था"मम्मीजी लीजिये""ला,"सास बोली,"तुम दोनों भी खा लो"और तीनो ने हलवा खाया था।हलवा खाने के बाद हिना बोली,"मम्मी जी हलवा पसन्द आया?"",बहुत बढ़िया।मेरी बहु खाना अच्छा बना लेती है।वरना आजकल की