तानाशाह - भाग 4

  • 966
  • 342

भाग 4: क्रांति की नई राहगौरवनगर – विद्रोह की हलचलकबीर के धोखे का पर्दाफाश और उसकी सजा के बाद, पियाली और उसकी टीम ने राहत की सांस ली, लेकिन उनकी चुनौतियां कम नहीं हुई थीं। तानाशाह आकाश ठाकुर अब और भी ज्यादा आक्रामक हो चुका था। उसने पूरे गौरवनगर में सैनिकों की संख्या बढ़ा दी थी और शहर में कर्फ्यू लगा दिया। हर गली और हर चौराहे पर लोगों की तलाशी ली जा रही थी।“अब हमें और सावधानी से आगे बढ़ना होगा,” पियाली ने टीम के सामने कहा।“हमारे पास समय कम है, लेकिन हमें जनता के दिलों में आशा का