तानाशाह - भाग 3

  • 624
  • 225

भाग 3: साजिशों का जालगौरवनगर – तानाशाह की परछाईरात का अंधेरा धीरे-धीरे गहराता जा रहा था, लेकिन शहर के हर कोने में तानाशाह की सेना का पहरा था। नागरिक अपने घरों में दुबक कर बैठे थे, जैसे बाहर का माहौल साँसों को रोक देने वाला हो। उधर, पियाली, आर्यन, नंदिता, और उनकी टीम एक नई रणनीति पर काम कर रहे थे। लेकिन इस बार, उनके सामने एक बड़ी चुनौती थी—तानाशाह का नया जासूसी तंत्र।---आर्यन और नंदिता की वापसीआर्यन और कृष्णा ने नंदिता को सुरक्षित ठिकाने पर लाने में सफलता पाई। जैसे ही वे गुप्त ठिकाने पर पहुँचे, पियाली ने राहत