जीवन भी ऐसा ही है

  • 1.2k
  • 393

1.  बाल कहानी :- ग्वालन की शिक्षा            एक बार एक ग्वालन दूध बेच रही थी और सबको दूध नाप - नाप कर दे रही थी । उसी समय एक नौजवान दूध लेने आया तो ग्वालन ने बिना नापे ही उस नौजवान का बर्तन दूध से भर दिया ।           वहीं थोड़ी दूर पर एक साधु हाथ में माला लेकर मनको को गिन - गिन कर माला फेर रहा था । तभी उसकी नजर ग्वालन पर पड़ी और उसने ये सब देखा और पास ही बैठे व्यक्ति से सारी बात बताकर इसका कारण पूछा