"शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल"( पार्ट -२४)अपराधी कौन है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हैनेक इरादे से मदद करना भी जरूरी हैसामाजिक जीवन में बाधाएं आती रहती है यह बताना मुश्किल है कि कौन सही है और कौन गलत...शुभम युक्ति के भाई रवि के साथ बातचीत करता है।युक्ति ने क्यूं अपने पिताजी की हत्या की थी?अब आगे..बात करते-करते रवि की आँखें गीली हो गईं।उसने बोलना बंद कर दियाडॉक्टर शुभम ने उसे पानी पिलाया और रवि को शांत करायाडॉक्टर शुभम को लगा कि रवि को हरि का साथ अच्छा लगता होगा और लगता है कि उसके मन में उसके लिए अच्छी