मनस्वी - भाग 2

  • 954
  • 369

अनुच्छेद-दो मेरा ऊपर जाने का समय अभी कहाँ हुआ है?           मेडिकल कालेज में दूसरा दिन। मनु आक्सीजन के सहारे अब भी साँस ले रही है। प्रातः का समय। मनु के चेहरे पर न कोई भय, न हताशा, न कोई कराह। चेहरा दमकता हुआ। माँ ने चेहरे को धो पोंछकर चमका दिया है। मनु अपनी बड़ी-बड़ी आँखों से सबको देखती है। अपनी इच्छानुसार करवट न बदल पाने का थोड़ा सा दुख उसे होता है पर उसे झेलती हुई माता-पिता को प्रसन्न देखना चाहती है। उसके दिमाग की रील फिर चलने लगी।           'मम्मी तुमने नाश्ता