अपराध ही अपराध - भाग 8

  • 963
  • 561

(अध्याय 8)   “मैं बाहर ही खड़ी हूं। व्हाइट कलर की बी. एम.डब्ल्यू कार…” कार्तिका बोली। पर्दे पर क्लाइमैक्स के आखिरी सीन देख रहे समय बाहर निकाल कर धनंजयन आ गया।  इंतजार करते कार के पीछे सीट पर चढ़ने के लिए जा रहें, उसे आगे की सीट में बैठने के लिए कार्तिका ने बुलाया। “मैं ड्राइव करूं?” पूछ कर उसे पास के सीट में सरकने को बोला। कार रवाना हुई। 60 लाख रुपए की कीमत वाली गाड़ी मक्खन जैसे सड़क पर फिसल रही थी। “बहुत स्मूथ है” धनंजयन बोला। “इससे पहले इसे चलाई नहीं क्या?” कार्तिका ने पूछा। “देखा ही