बुजुर्गो का आशिष - 9

  • 798
  • 1
  • 300

पटारा खुलते ही नसीब खुल गया... जब पटारे मैं रखी गई हर कहानी मैं सिख मिलती हैँ क्योंकि वो सब कहानी दादाजी ने अपने अनुभव ओर बड़े साधु महात्मा से सुनी होतो हैँ ओर कागज़ मैं लिख लेते थे...*️ !! लालच बुरी बला है !!*~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~एक बार एक बुढ्ढा आदमी तीन गठरी उठा कर पहाड़ की चोटी की ओर बढ़ रहा था। रास्ते में उसके पास से एक हष्ट - पुष्ट नौजवान निकाला। बुढ्ढे आदमी ने उसे आवाज लगाई कि बेटा क्या तुम मेरी एक गठरी अगली पहाड़ी तक उठा सकते हो ? मैं उसके बदले इसमें रखी हुई पांच तांबे