क्या लड़की होना गुनाह है

  • 2k
  • 615

आज की कहानी उन सभी लड़कियों के लिए जो अपने परिवार के बीच होते हुए भी अकेली है। ऐसे ही एक लड़की थी सीमा, जो एक गांव में पली बढ़ी एक सिंपल सी लड़की थी, लेकिन अब उसकी जॉब शहर में लग गई थी। अपनी अनुभवों को जाहिर कर सीमा कहती है मुझे अपने गांव गए 1 साल से भी ऊपर हो गया मन बहुत करता है कि मैं अपने गांव जाऊं पर मैं मन को मना लेती हूं गांव नहीं जाने के लिए। मम्मी की बहुत याद आती है पर वीडियो कॉल पर ही उन्हें देखकर संतोष करना पड़ता