तीन दोस्त ( ट्रेलर)

  • 2k
  • 843

आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहे हैं हम एक नया उपन्यास जिसका नाम है तीन दोस्त यह कहानी तीन दोस्तों कहानी पर आधारित है जो बचपन में एक साथ खेलते हैं हंसते हैं उठा के लगते हैं लेकिन किसी कारणवशु एक दूसरे से बिछड़ जाते हैं और फिर कभी मिल नहीं पाते। अब देखना यह की बहुत समय बाद जब दूसरे से मिलते हैं तो क्या एक दूसरे को पहचान पाएंगे कहानी के मुख्य पात्र आपको कहानी के पहले भाग में ही पता चलेंगे। लेकिन एक बात तो सब जानते हैं दोस्त तुम्हारे किसी के होते हैं आपके भी है