खामोशी का रहस्य - 7

  • 1k
  • 384

माया को जब होश आया तब उसने अपने को अस्पताल में पाया थाजैसे ही उसे होश आया एक महिला पोलिश इंस्पेक्टर उससे पुछताक्ष करने के लिए आ गयी क्या हुआ था तुम्हारे साथ और माया ने पूरा किस्सा यानी आप बीती सुना दी थी।पोलिश इंस्पेक्टर ने फोन करके अनुराग से बात की थी।फोन करने के बाद दूसरे दिन अनुराग आया था।जो अनुराग उसके सामने चुप नही रहता था।वह अनमना सा बना रहा।उससे बात नही कि और कुछ देर बैठकर चला गया था। औऱ फिर न वह आया न ही सास या ननद उसे जिस दिन छुट्टी मिलने वाली थी।उस दिन