पुरुषों का ब्रेस्ट कैंसर ब्रेस्ट कैंसर का नाम सुनते ही हम यह समझ लेते हैं कि यह स्त्रियों की बीमारी है . पर यह सच नहीं है , यह बीमारी पुरुषों में भी होती है . हालांकि उनकी अपेक्षाकृत बहुत ही कम . पुरुषों के ब्रेस्ट का शेप और बनावट अलग होती है फिर भी उनमें ब्रेस्ट टिश्यू और उनकी आंतरिक बनावट में मिल डक्ट भी हो सकते हैं . हालांकि इनका मिल्क डक्ट निष्क्रिय होता है