स्वयंवधू - 23

  • 993
  • 372

"वह रेड्डी परिवार के प्रति भी कुछ गुस्सा थी कि वह चाहती थी कि मैं तुम्हें और तुम्हारे छोटे भाई राज को भी खत्म कर दूँ!", सुन दी हैरान-परेशान रह गयी,दी ने शिवम जी का हाथ पकड़कर पूछा, "आखिर इनसे क्या दुश्मनी थी?",उन्होंने सीधे कहा, "सनकियों की यही प्रवृत्ति होती है। वो चाहती थी कि पहले तुम, शिवम बाबा उसी क्षण राज बाबा को बचाते हुए मारे जाओ और राज तुम्हारे मृत शरीर में फँस, सीने में चाकू लगने घाव के कारण, धीमे-धीमे खून की कमी से खत्म हो जाए।-",(वोह! क्या प्लानिंग थी।) मुझे लगा जबकि सब झटके पर झटके