तेरी मेरी यारी - 11

  • 744
  • 297

        (11)इंस्पेक्टर आकाश ने फौरन सब इंस्पेक्टर राशिद को फोन किया। सब इंस्पेक्टर राशिद आइसक्रीम का ठेला लेकर घूम रहे थे। उन्होंने बताया कि वह मस्जिद के सामने से ही गुज़र रहे हैं। उन्हें भी सामने मंदिर का गुंबद दिख रहा है। वह सामने दिखने वाली सड़क पर आ रहे हैं। इंस्पेक्टर आकाश भी उस तरफ बढ़ गए। कुछ ही देर में दोनों एक दूसरे को दिखाई पड़ने लगे।सब इंस्पेक्टर राशिद तेज़ कदमों से आगे बढ़ने लगे। वह कुछ ही आगे बढ़े होंगे कि एक गली से एक लड़का निकला जो उनके ठेले से टकराते टकराते बचा।