तेरी मेरी यारी - 8

  • 654
  • 282

         (8)अगले दिन कबीर इंस्पेक्टर आकाश से मिलने पुलिस स्टेशन पहुँचा। उस समय वह केस के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। पर उसकी मुलाकात सब इंस्पेक्टर राशिद से हुई। कबीर ने उनसे करन के केस में जो भी नया हुआ उसके बारे में बताने की गुज़ारिश की। सब इंस्पेक्टर राशिद जानते थे कि कबीर इस केस को लेकर बहुत चिंतित है। उन्होंने उसे करन के केस के बारे में जो भी जानकारी थी दे दी। साथ ही उसे करन की उस अजीबोगरीब तुकबंदी के बारे में भी बता दिया। उस तुकबंदी को सुनते ही कबीर समझ