बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 23

  • 894
  • 294

   सुबह का समय,   सिद्धांत का घर,      जब यश ने सिद्धांत के साथ जाने के लिए पूछा तो सिद्धांत ने कहा, " पर तुम कैसे ? "   यश ने अपना चेहरा उसके चेहरे के सामने करके कहा, " क्यों ? कोई प्रॉब्लम है क्या हमें अपने साथ ले जाने में ? "   सिद्धांत ने कहा, " प्रॉब्लम हमें नहीं, तुम्हें होगी । "   यश ने अपने कंधे उठा कर कहा, " नहीं, हमें कोई प्रॉब्लम नहीं है । "   सिद्धांत ने अपने हाथ बांध कर कहा, " तुम शायद भूल रहे हो कि तुम्हारे अपने भी काम हैं ।