उर्वशी: प्रेम की विदाई

  • 1.4k
  • 489

|| उर्वशी: प्रेम की विदाई || कहानी की शुरुआत एक छोटे से गांव से होती है, जहां हरियाली और खुशबू बिखरी हुई है। इस गांव में माधव और उर्वशी, दो मासूम बच्चों की कहानी है, जिनकी दोस्ती समय के साथ एक गहरी और सच्ची प्रेम कहानी में बदल जाती है। माधव और उर्वशी की पहली मुलाकात दसवीं कक्षा में होती है। माधव एक शर्मीला लड़का है, जो हमेशा अपने किताबों में खोया रहता है। वहीं, उर्वशी एक चुलबुली और मजेदार लड़की है, जो सबके दिलों में बसती है। उनके स्कूल में एक दिन का किस्सा है, जब उर्वशी ने पहली बार