बन्धन प्यार का - 26

  • 1.2k
  • 426

नही ये नही होगा"अम्मी क्या सोच रही होबेटी की बात सुनकर वह अतीत से वर्तमान में लौट आयी"मे तेरा निकाह दूसरे धर्म के लड़के से नही करूंगी"सलमा बोली,"अपने मजहब का कोई भी लड़का तलाश ले"अम्मी तू जानती है हमारे मजहब में चाहे जब बीबी को शौहर छोड़ सकता है"जरूरी नही है मेरे साथ जो हुआ तेरे साथ हो"अगर हो गया तो"अल्लह पर भरोसा रख"तीन तलाक न दे तो एक से ज्यादा शादी तो कर सकता है"तू उल्टा क्यो सोच रही है"अम्मी तेरे साथ हो चुका है,"हिना बोली,"जान बूझकर अम्मी मे रिस्क नही लूंगी।मैने फैसला कर लिया है निकाह नरेश से