प्रतिशोध - 8

  • 1.3k
  • 561

आओउमेश,रानी को गोद मे उठाकर पलँग पर ले गया था"अब क्या है"अब तो मांग में सिंदूर भर दिया।अब तो हमारे बीच रिश्ता हो गया।रानी कुछ नही बोली।उमेश ने एक एक करके उसके शरीर से कपडे अलग कर दिए और दो शरीर मिलकर एक हो गए थे।उनके बीच की दूरी मिट गई थी ।भोली भाली रानी ने मां लिया था कि उमेश उसका हो गया है।दो दिन बाद रानी ने उसे टोका था,"अब शादी भी कर लो"तुम्हे विश्वास नही है क्या मुझ पर"अगर विश्वास न होता तो तुम्हारे साथ क्यो आती।तुम्हे अपना शरीर क्यो सोपति,"रानी बोली,"लेकिन समाज मे पति पत्नी की