नक़ल या अक्ल - 80

  • 1.1k
  • 408

80 दिल की बात   गोली की आवाज़ से नंदन और नन्हें ने सिर नीचे कर लिए थे, मगर जब उन्होंने डरते हुए सिर ऊपर उठाकर देखा तो कमलेश के हाथ से पिस्तौल ज़मीन पर गिर चुकी है और उस चार पाँच बिना वर्दी के ऑफिसर बंदूक ताने खड़े है। उन ऑफिसर ने उन्हें घेर लिया, अब कांस्टेबल अंदर आये और उनके हाथ में हथकड़ी पहनाने लगें। कमलेश, हेमंत और जगदीश और उसके आदमियों के चेहरे का रंग उड़ा हुआ है। वहीं निहाल और नंदन ने राहत की सांस ली। निहाल ने एक ऑफिसर को धन्यवाद कहा तो वही नंदन