नक़ल या अक्ल - 70

  • 1k
  • 405

70 शादी    निर्मला की साँस ममता की अब त्योरियाँ  चढ़ गई, वह गुस्से में  बोली, “भाईसाहब सच्चाई  बता क्यों नहीं देते कि  आपकी बेटी  घर से भाग गईI” गिरधर  यह सुनकर  शर्मिंदा   हो गए, उन्होंने  बात को संभालते  हुए कहा, “भागी  नहीं है, कहीं  चली  गई।“ अब ममता ने मुँह बनाते हुए ज़वाब  दिया,  जो भी है, लछण  तो आपकी बेटी  के सही नहीं लग रहें हैं और दोष हमारे  बेटे को दे रही है।“ अब वे अपनी कमर पकड़कर  उठी और सुनील के साथ साथ अपने पति और छोटे बेटे को देखते हुए बोली, “चलो सुनील!!! गलत घर