नक़ल या अक्ल - 66

  • 1.4k
  • 699

66 बेवफाई   सुधीर ने हरीश को घूरते हुए फिर पूछा, “साँप  सूंघ  गया क्या !!”  “यहाँ क्या कर रहा है ? और छत  पर क्यों जा रहा है? “ “साहब खेतों के लिए औज़ार लेना आया था। भाभी  जी ने कहा, छत पर देख  लो, इसलिए ऊपर जा रहा था।“ बोलते हुए उसकी जबान लड़खड़ा रहीं  है। सुधीर ने मधु की तरफ देखा तो उसने नज़रे नीची  रखते हुए कहा, “मुझे क्या पता कहाँ है, औज़ार, मैंने कहाँ छत पर देख लो।“  “छत पर कुछ नहीं है, वो पीछे वाले कमरे में  रखें हैं, मैं कल सुबह  ले आऊँगा।“