नक़ल या अक्ल - 64

  • 1.3k
  • 1
  • 588

64 किसका बच्चा?     उसके ज़ोर से चिल्लाने पर वह बोली, “इतनी ज़ोर से क्यों चिल्ला रही है?” उसने मुड़कर देखा तो सामने सोना खड़ी है I “सोना तू !!” अब उसने उसे गले लगा लियाI” “तू कब आई? और अंदर कैसे आई? जब आख़िरी बार तुझसे बहस हुई थीं तब तू कह रही थी कि बापू नहीं मान रहें I” “अरे!! यार बताती  हूँI पहले, साँस तो ले तू I” वह दोनों वही बिछे पलंग पर बैठ गई I   “मैं दो घटे  पहले आई, गोपाल छोड़ गया I तेरे कमरे में ताला था तो पहले तुझे फ़ोन