नागिन और रहस्यमयि दुनिया - 9

  • 1.9k
  • 1
  • 888

चलिए फिर से पीछे अतीत में चलते हैं और जानते हैं कि मोहनलाल को पत्र मिलने के बाद क्या हुआ।मोहनलाल को पत्र मिलने के बाद नागराज सांप में बदल गया। कुछ देर बाद देविका, दक्ष और मोहनलाल मंदिर से पत्र और किताब लेकर लौट रहे थे।रास्ते में अचानक तेज बारिश होने लगी। बारिश की वजह से पत्र और किताब भीग गए। .️इस सबके बीच मोहनलाल ने पत्र को एक किताब में रखकर अपने पास रख लिया और एक अतिरिक्त कपड़े से ढक दिया।चलते-चलते बहुत देर हो गई, लेकिन बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही थी। तीनों बीच में एक