प्रतिशोध - 3

  • 1.9k
  • 987

इस नफरत की वजह से ही वह प्रतिशोध ले रही थी।भले ही किया एक मर्द ने हो लेकिन उसके निशाने पर सारे मर्द आ गए थे।रानी का जन्म दिल्ली में हुआ था।उसके पिता किसी दुकान पर काम करते थे और माँ सिलाई का काम और खर्च चल जाता था।उस समय रानी छोटी थी दूसरी क्लास में पढ़ती थी।उसके माता पिता शायद किसी गमी में गए थे।वहां से लौटते समय बस का एक्सीडेंट हो गया और दोनों नही रहे।रानी का रो रोकर बुरा हाल था।रिश्तेदारी के नाम पर उसके मामा मोहन थे।वह भी सगे नही।दूर के।उन्हें जबइस। बात का पता चला