प्रतिशोध - 1

  • 3.9k
  • 1
  • 1.9k

शाम होने को थी।रानी हड़बड़ाकर उठी।।उसने कपडे निकाले औऱ आदमकद शीशे के सामने आकर खड़ी हो गयी।उसने मैक्सी पहन रखी थी।उसने मेकशी उतारी।मैक्सी के नीचे उसने कुछ नही पहना था।मैक्सी खोलते ही वह निर्वस्त्र हो गयी।काफी देर तक वह शीशे में अपने ही निर्वस्त्र शरीर को निहारने लगी।गोरा छरहरा बदन औऱ तीखे नैन नक्श।फिर उसने पहले पेटीकोट पहना फिर ब्लाउज।फिर दर्पण के सामने बैठकर संवरने लगी।माथे पर बिंदी, होठो पर कठैई रंग की लिपस्टिक और बालों को करीने से सवांरने के बाद।उसने ब्लाउज भी कठैई और लिपस्टिक भी इसी रंग की लगाई थी।इसलिये साड़ी भी इसी रंग की पहनी थी।और