सनम बेवफा - 3

  • 2.1k
  • 1
  • 673

और रीता अमेरिका जाने कि तैयारी करने लगी।औरएक दिन वह हवाई जहाज में सवार हो गई।उसके बगल वाली सीट पर एक औरत आकर बैठ गयी थी।हवाई जहाज रवाना हुआ तब वह युवती रीता से बोली थी,"मैं सोनम दिल्ली से हूँ।""मैं रीता पुणे में सर्विस करती हूँ,"रीता अपने बारे में बताते हुए बोली,"आप मुम्बई कैसे आयी थी।""मेरी ससुराल मुम्बई में है।""आप कहा जा रही हैं?""मैं केलीफोर्निया जाऊंगी"यह फलईट न्यूयॉर्क तक ही है"वहा से दूसरी फ्लाइट लुंगी,"सोनम बोली,"तुम कहा जा रही हो"मैं न्यूयॉर्क कम्पनी 6 महीने के लिए भेज रही है।आप पहली बार जा रही है क्या"मेरी सिस्टर है।पहले भी मैं दो