तिलिस्मी कमल - भाग 19

  • 1.3k
  • 600

इस भाग को समझने के लिए इसके पहले से प्रकाशित सभी भाग अवश्य पढ़ें -----------------राजकुमार उत्तर दिशा की ओर बढ़ता चला जा रहा था । लगभग आधे घंटे चलने के बाद राजकुमार को एक पहाड़ी नजर आने लगी । जो दूर से दिखने में काले रंग की दिखाई दे  रही थी । राजकुमार अब और तेजी से कदम बढ़ाने लगा ।राजकुमार उस पहाड़ी के नजदीक पहुंच गया । राजकुमार पहाड़ी पर चढ़ने के लिए पहला कदम ही रखा कि पहाड़ी पर जोर से बारिश शुरू हो गयी । राजकुमार बिना घबराए हुए पहाड़ी में चढ़ने लगा । राजकुमार लगभग आधी पहाड़ी