तिलिस्मी कमल - भाग 15

  • 1.5k
  • 780

इस भाग को समझने के लिए इसके पहले से प्रकाशित सभी भाग अवश्य पढ़ें ............….....️️इच्छाधारी नाग नागिन को विदा करने के बाद राजकुमार धरमवीर तिलिस्मी महल में प्रवेश कर गया । महल के अंदर बहुत ही सुंदर नक्काशी थी । राजकुमार धरमवीर महल की सुंदरता देखते हुए धीरे धीरे तालाब की ओर बढ़ रहे थे । तभी अचानक राजकुमार के सामने से एक तीर निकल कर उसके बायीं ओर की दीवार में जा लगा ।अपने सामने से अचानक तीर को जाते देखकर राजकुमार चौंक गया । और महल की सुंदरता को छोड़ते हुए सावधानी पूर्वक आगे बढ़ने लगा । राजकुमार ने जैसे