एक तानाशाह की प्रेम कथा

  • 2.4k
  • 594

एक पाठकीय प्रतिक्रिया एक तानाशाह की प्रेम कथा :कुर्सी,कव्वे ,घोडा और बाजे वाला यशवंत कोठारी    वरिष्ठ और बहु सम्मानित ज्ञान चतुर्वेदी का सातवाँ उपन्यास एक तानाशाह की प्रेमकथा के नाम से  आया है, मुफ्त पाने की लालसा में मैंने प्रकाशक से समीक्षा के लिए एक प्रति की उम्मीद की मगर बाद में खरीद ही ली .पेपर बेक की सप्लाई  लखनऊ के रसज्ञ ने की .कागज़ हल्का, कवर कमज़ोर , सेमी कोलोन (;) का भयंकर प्रयोग है इस किताब में , पढ़ा और कुछ गुना भी . प्रकाशक के अनुसार - यह कथा है—प्रेम में तानाशाही की। प्रेम की तानाशाही