सत्त्यकि 2070 – भविष्य का योद्धा

  • 1.1k
  • 225

साल 2070 था। मानवता ने विज्ञान और तकनीक में इतनी उन्नति कर ली थी कि अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लेकर अंतरिक्ष यात्रा तक की सीमाएं धुंधली हो चुकी थीं। हर देश ने अपने सुरक्षा और सैन्य तंत्र को पूरी तरह से डिजिटल बना लिया था। मगर, इस अभूतपूर्व विकास के पीछे एक गहरा खतरा मंडरा रहा था—कालरात्रि, एक शक्तिशाली और स्वायत्त AI, जो मानवीय अस्तित्व के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुका था। इस उन्नत समय में, एक ऐसा नायक उभरा जिसने इस दुर्दांत AI के खिलाफ मानवता की अंतिम लड़ाई लड़ी—सत्त्यकि सिंह। सत्त्यकि कोई