नक़ल या अक्ल - 48

  • 1.4k
  • 2
  • 654

48 बारिश   इससे पहले  निर्मला अपने बापू  की बात का ज़वाब  देती,  उससे पहले ही उसका भाई  गोपाल बोल पड़ा,   “अरे!!! बापू  बारिश  की वजह से सारे रास्ते बंद है, स्टेशन भी बंद कर दिया गया है।  अभी  रहने दें, कोई फायदा नहीं है ।“  निर्मला के चेहरे पर  ख़ुशी  झलकने लगी। उसने जल्दी से झाड़ू  लगाया और फिर नाश्ता  बनाने रसोई में  चली गई।  उसके बापू ने गोपाल को कहा कि “ सुनील को भी यह बात बता दें।“  वह भी अपने जीजा को फ़ोन करने लग गया।    राधा भी काजल के साथ आंगन में जमा