सपनो का शुभ अशुभ फल - भाग 34

  • 1.4k
  • 2
  • 495

बार-बार सपने आना आम बात नहीं, जानें ऐसी 3 गंभीर बीमारियों के नाम जिनके कारण आने लगते डरावने व अजीब सपने ।सपने आना हमारे जीवन में बहुत महत्व रखते हैं, कुछ लोग सपनों के अनुसार ही अपने जीवन के कई फैसले लेते हैं। बहुत से लोग मानते हैं कि सपने हमारे भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में हमें बताते हैं, वहीं साइंस मानता है कि यह नींद के दौरान मस्तिष्क द्वारा की जा रही एक अनैच्छिक क्रिया होती है। लेकिन कई बार सपने इतने बुरे होते हैं कि सारा दिन हमारा मूड खराब रहता है। देखा गया है