कुकड़ुकू - भाग 20

  • 1.3k
  • 438

अचानक शिल्पा को याद आया की रघु का जन्म दिन भी तो उसी दिन है। से रघु की तरफ देखते हुए पूछा–“मेरा तो तूने पूछ लिया, पर तेरा भी तो जन्म दिन उसी दिन है, तू क्या करने वाला है?” शिल्पा की ये बात सुनकर रघु ने कहा– “यार मुझे भी नही पता, देखते हैं पापा मम्मी क्या करते हैं।” कहते हुए रघु हलवा खाने लगा। दोनो ने हलवा खाया और फिर दोनो घर जाने लगे। अचानक से शिल्पा ने रघु को देखते हुए कहा–“रघु ले साइकिल चला।” शिल्पा की ये बात सुनकर रघु ने कहा– “अगर मैं साइकिल चलाऊंगा तो