शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल - पार्ट 13

  • 1.4k
  • 606

"शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल"( Part -13)अवसाद और मानसिक बीमारी को निश्चित रूप से ठीक किया जा सकता है, इसके लिए धैर्य और पारिवारिक गर्मजोशी की आवश्यकता होती है।                            कई प्रसिद्ध लोग भी अवसाद से पीड़ित हुए थे, लेकिन उन्होंने इसका उचित इलाज करके अपने करियर में सफलता हासिल की है।-------डॉक्टर शुभम को मरीज युक्ति की याद आ रही थी आगे...डॉक्टर शुभम:-"अच्छा, तुम ठीक हो जाओगी, यदि मेरा कहना मानो और दवाइयां नियमित लेते रहो।मुझे बताओ कि तुम क्या लिखतीं हों।एक डॉक्टर होने के नाते मरीज की मदद करना मेरा कर्तव्य है।"युक्ति:-"तो सर, क्या आप एक बार और मेरी