आचार्य रामचंद्र शुक्ल का जन्म 1884 उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के अगोना नामक गाँव मे हुआ था माता विभाषी और पिता चंदवली शुक्ल थे ।आचार्य पण्डित रामचंद्र शुक्ल के पिता पण्डित चन्द्रवली शुक्ल कि नियुक्ति सदर कानूगो पद पर जनपद मिर्जापुर में थी अतः सारा परिवार मिर्जापुर ही रहता था।पण्डित रामचन्द्र शुक्ल की माता जी का देहावसान मात्र नौ वर्ष में ही हो गया मातृसुख का अभाव और विमाता कि प्रताड़ना आचार्य पण्डित रामचंद्र शुक्ल को बचपन मे ही परिपक्व बना दिया ।मिर्जापुर लंदन स्कूल से 1901 में स्कूल फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण किया पिता कि इच्छा थी कि बेटा