स्मार्ट शॉपिंग

  • 1.8k
  • 630

सुमित्रा कार में स कार में सवार होकर, अपने हाथ में पहनी हुई घड़ी को देखकर मुस्कराई। यह घड़ी उसके पति ने शादी की पच्चीसवीं सालगिरह पर भेंट में दी थी। अब तो पति की यादें ही रह गई हैं उसके घर में रखे सामान के साथ।पिछले हफ्ते ही वो, अमेरिका में अपने बेटे के पास आई है।'मम्मी, बाहर देखो, उधर हफ्ते में दो दिन फार्मर मार्केट लगता है। ये इधर से डाउनटाउन शुरू हो जाता हैं।' अविनाश ने उसका ध्यान खींचा।'मम्मी, आपके बर्थडे के लिए स्मार्ट वॉच ख़रीद लेते हैं। इससे आपकी हार्ट बीट, फुट स्टेप्स सब काउंट होते