उजाले की ओर –संस्मरण

  • 1.2k
  • 369

================== स्नेहिल नमस्कार मित्रों कामना अधिकतर मेरे पास आती रहती है ,उसे लगता है कि मैं उपदेश न देकर उसे बातों बातों में ऐसी बात कह जाती हूँ जो उसके लिए लाभप्रद होती है | मुझे लगता है हम सबसे ही कुछ न कुछ लेते हैं, सीखते हैं | कोई एक ही नहीं, हमें अच्छी बातें सिखाने वाले अनेक होते हैं | वह बात अलग है कि हम सीखना चाहते हैं अथवा नहीं | कामना के मन में अपने नाम के अनुसार बहुत अच्छी कामनाएँ हैं | वह सबका हित चाहती है, मैंने उसे कभी किसी के लिए गलत शब्द