Shadow Of The Packs - 16

  • 1.7k
  • 711

विक्रांत की पूरी बात सुन लेने के बाद सुप्रिया सोचने लगी की अब उसका क्या होगा? उसके पापा इसके बिना कैसे रह पाएंगे? यही सब सोचते हुए सुप्रिया ने विक्रांत की तरफ देखते हुए पूछा–“इसका मतलब मुझे अब इंसानों का खून पीना होगा? नही...! ऐसा कभी नही हो सकता। मुझे अपने पापा से बात करनी है। वो मेरी चिंता कर रहे होंगे। उन्हे तो पता भी नही होगा की तुम मुझे यहां लेकर आ गए हो।” विक्रांत समझ सकता था की अभी सुप्रिया को कैसा महसूस हो रहा होगा। पर फिर भी वो सुप्रिया को उसके पापा से मिलने नही दे