शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल - पार्ट 10

  • 1.4k
  • 612

"शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल"( पार्ट -१०)शुभम नये मरीज मनस्वी को देखने जाता है ।नयी मरीज मनस्वी मानसिक बिमार है और लेडी नर्स को परेशान करती है।अब आगे.....डॉक्टर शुभम और डॉ. तनेजा  को देखकर मनस्वी ने महिला कर्मचारी को परेशान करना बंद कर दिया।शांत होकर देखने लगी।जब डॉक्टर तनेजा ने महिला स्टाफ से मनस्वी की दैनिक गतिविधियों के बारे में पूछा तो मनस्वी ने ताली बजाई और हंसने लगी।बोली:- "डॉक्टर, उससे मत पूछो। उसे नहीं पता।मैं आपको बताती हूं ।आप सोचते हैं कि मैं पागल हूं। लेकिन मैं पागल नहीं हूं। नर्स पागल है, मेरे साथ खेलने से