रावी की लहरें - भाग 9

  • 1.1k
  • 522

चौधरी काका का सपना   चौधरी काका की पूरे गाँव में तूती बोलती थी । जो बात उन्होंने कह दी वह पत्थर की लकीर हो गई। किसी में हिम्मत नहीं थी उनकी बात काटने की । वह खानदानी रईस थे। कई सौ बीघे खेती थी उनके पास । गाँव में ही उन्होंने सड़क किनारे चीनी मिल लगा रखी थी। गाँव के ज्यादातर पुरुष उनके खेतों या मिल में काम करते थे। कई एकड़ में बनी उनकी हवेली आस - पास के गाँव में बड़ी हवेली के नाम से जानी जाती थी ।  चौधरी काका का व्यक्तित्व बड़ा प्रभावी था। लम्बी