रावी की लहरें - भाग 5

  • 486
  • 159

रावी की लहरें   रेशमा रावी नदी के किनारे बैठी हुई थी। वह एकटक नदी की शांत लहरों को देख रही थी । लहरें शांत गति से बह रही थी। चारों तरफ गहरी निस्तब्धता थी ।  यहां से बहती हुई रावी नदी पाकिस्तानी की सीमा में प्रवेश कर जाती है । यहीं पर भारत और पाकिस्तानी की सरहद मिलती है। रेशमा कश्मीर में रहती थी। वह सोपिया रेंज के एस.पी. के. आर. खान की इकलौती सन्तान थीं।  काफी देर तक रेशमा नदी की फेनिल लहरों को निहारती रही। फिर उसकी नजरें पश्चिम की तरफ उठ गई । उसे सरफराज के