टोरंटो (कनाडा) यात्रा संस्मरण - 12

  • 2.1k
  • 606

‘अखिल विश्व हिन्दी समिति’ का वार्षिक कार्यक्रम ‘अखिल विश्व हिन्दी समिति’ का वार्षिक कार्यक्रम 17 अक्टूबर 2015 को ‘विश्व कवि सम्मेलन’ के नाम से सिंधी गुर मंदिर क्वीन पलाटे ड्राइव में था। यह संस्था विश्व के अनेको देशों में है। कनाडा में इसके अध्यक्ष श्री गोपाल बघेल मधु जी हैं, उनका सादर आमंत्रण मिला। हम सपत्नीक बेटे गौरव के साथ उक्त कार्यक्रम में गये। वहाँ अनेक साहित्यकारों से मुलाकात हुयी। वहाँ भोजनोपरांत हमारा विशेष रूप से लखनउ से पधारे मुख्य अतिथि डा. दाउ गुप्त एवं आगरा से डा. भगवान दास जी से सुखद मुलाकात हुयीं। डा. दाउ गुप्त उन विभूतियों