नक़ल या अक्ल - 42

  • 1.6k
  • 1
  • 759

42 घर     सबने देखा कि ज्योति खड़ी है, ज्योति की आँखों में आँसू  और चेहरे पर गुस्सा है। ज्योति को इस तरह अचानक आया देखकर सभी हैरान है। अब नन्हें से रहा नहीं गया तो उसने ज्योति से  पूछा,   ज्योति क्या वो लड़की तुम हो?   हाँ मैं हूँ। उसने पूरे  विश्वास के साथ  कहा, मगर अंकुश उसकी तरफ गुस्से में दौड़ा तो निहाल ने उसे हाथ उठाकर वहीं रुकने के लिए कहा तो वह वही से चीखने लगा, “यह क्या बकवास कर रही हो, तुम्हें अच्छे से पता है कि यह सच नहीं है।“   यही