कुकड़ुकू - भाग 15

  • 1.7k
  • 591

दिलीप की बात सुनकर और उसका उसपर भरोसा देखकर रघु समझ गया था की अब उसको गोल करना ही होगा। दिलीप ने अपने सभी खिलाड़ियों को समझा दिया था की वो लोग रघु को ज्यादा से ज्यादा बोल पास करें। खिलाड़ी भी वही कर रहे थे, पर रघु को दो खिलाड़ी घेरकर खड़े थे। वो दोनो रघु को मौका ही नही दे रहे थे की वो गोल की तरफ बढ़ सके। बाकी खिलाड़ियों का भी रघु पर ही ध्यान था। गोल कीपर ने शॉट मारा और बोल सीधा मंगल के पास आ गिरी। मंगल ने नजर उठाई और रघु की