बैरी माँ

  • 2.6k
  • 813

बैरी माँ भोजपुरी में एक कहावत है:- "कहे के त सभे केहू आपन,आपन कहाये वाला के बा"।यह कहानी है गाजीपुर जिले के कसौली गाँव के। वहाँ एक यमुना नाम के व्यक्ती थे, जो पेशे से सिंचाई विभाग के अमीन थे। तथा उनकी पत्नी दुर्गेशवरी थी, जो सरल स्वभाव की थी तथा गाँव में एक अच्छी प्रतिष्ठा थी। अमीन साहब के एक पुत्र अनुज ( 10 वर्षीय ) तथा एक पुत्री अनिता ( 13 वर्षीय) थी। घर द्वार हर चीज की सुख-समृद्धि थी। किसी भी चीज की कमी नहीं थी। पूरा परिवार खुशहाल था। लेकिन अमीन साहब की पत्नी दुर्गेशवरी को