डेडपूल और लोगन, दोस्ती या दुश्मनी?

  • 2.4k
  • 783

डेडपूल और आखरी वॉल्वरिन लोगान शुरुआतसे ही आपस मे दुश्मन थे। खूंखार जंग के दौरान लोगान के हड्डी पसली से डेडपूल ने tva के दुश्मनों पर आक्रमण किया, फिर ये दोनों (डेडपूल और लोगान) आपस मे लड़ने लगे। अब इनकी लड़ाई क्यो हुई, और क्या परिणाम आया, पूरी कहानी पढ़ कर ही पता लग सकता है। साथ ही में यह भी जानेंगे कि मरे हुए लोगान को वर्तमानमें डेडपूलने कैसे ला दिया?