सपनो का शुभ अशुभ फल - भाग 21

  • 2k
  • 1
  • 627

हिरन देखना – सफलता मिले , शीघ्र विवाह हो , धन लाभ हो हिमपात देखना – बिगडे काम बने , काफी धन की प्राप्ति होहिमखंड देखना – किसी नजदीकी मित्र से धोखा मिलने की संभावना हैहीरा देखना – धन वृद्धि हो परन्तु संघर्ष अधिक होहुंकार सुनना – शत्रु से पराजय होना पड़ेहुक्का पीना या पिलाना – मित्रता बढेहुक्का पीते देखना – व्यर्थ में समय खराब हो,हुकुम का इक्का देखना – चलते हुए काम में रुकावट आएगी , निराशा बढेहोटल देखना – काम में तंगी आये , धन की कमी हो । धन की देवी लक्ष्मी हैं। इनका वाहन उल्लू माना गया