बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 8

  • 1.7k
  • 1
  • 807

सुबह का समय, सेंट एंड्रयूज कॉलेज, सिविल लाइंस गोरखपुर, पूर्वी ने सिद्धांत के हाथ से लंच बॉक्स लेकर खोला और फिर एक्साइटमेंट के साथ कहा, " वाह, तेरे फेवरेट स्नैक्स ! " सिद्धांत ने कहा, " हां, और पता है कहां से आए हैं ये ! " पूर्वी ने एक स्नैक्स लेते हुए कहा, " कहां से ? " सिद्धांत ने कहा, " हमारी दूसरी बहन के यहां से ! " पूर्वी ने उन स्नैक्स को खाते हुए कहा, " तेरे तो मजे हैं । " सिद्धांत ने कहा, " वो तो है । " वो बातें तो कर रहा